राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में की आधिकारिक घोषणा।
INB एजेंसी, रिपोर्ट जयपुर। राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा।
दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी। अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा।
ठंड के चलते लिया फैसला
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो। राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है। विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा। स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा।
पहले शीतकालीन अवकाश में रखी परीक्षाएं, बाद में की स्थगित
शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार राज्य स्तर पर एक समान परीक्षा के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कलैण्डर जारी किया गया था। इसमें ये परीक्षाएं 27 दिसम्बर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन बाद में राजस्थान के कई शिक्षक संघों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा किए जाने का जमकर विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग बैकफुट पर आया और संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया गया। इसमें अब 24 दिसम्बर के बाद कोई अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया।
कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर सोमवार तक असमंजस बना हुआ था। राजस्थान में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश होते आए हैं, लेकिन पहली बार शीतकालीन अवकाश को लेकर 23 दिसम्बर तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इधर राजस्थान के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुके हैं। ये अवकाश 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होंगे।
ये बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि ” पूर्व में मैंने एक घोषणा की थी सरकारी विद्यालयों में छुट्टियां जब करेंगे जब सर्दी होगी। और अभी मौसम विभाग ने घोषणा की है कि एक दो दिन बाद से बहुत सर्दी पड़ेगी। आज भी चार-पांच जिलों में बारिश हुई है। ऐसे में अब मैं राजस्थान सरकार की ओर से घोषणा करता हूं कि सर्दी की छुट्टियां शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसम्बर से ही शीतकालीन अवकाश होंगे।”
आदेश के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
शिक्षा विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूली बच्चों का सुबह स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। अगर किसी प्राइवेट स्कूल द्वारा आदेश का उल्लंघन कर बच्चों को स्कूल बुलाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।