INB एजेंसी, रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर हैं। श्री मोदी अब से कुछ देर बाद लगभग सात हजार करोड़ रूपये की महाकुंभ परियोजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे जो आधिकारिक रूप से अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री आज दोपहर प्रयागराज पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने संगम नोज, अक्षय वट वृक्ष, हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन भी किए। उन्होंने कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए संगम क्षेत्र में क्रूज से यात्रा भी की। इस कुंभ में भक्तों के लिए क्रूज सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।प्रधानमंत्री ने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी अवलोकन किया।
आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है उनमें शामिल हैं – कई रेल और सडक परियोजनाएं – सडक पर दस नये पुल – आरओबी या फ्लाइओवर, स्थायी घाट और नदी के समक्ष सडकें। प्रयागराज में निर्बाध संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने और ढांचागत सुधार के लिए ये परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
प्रधानमंत्री प्रमुख मंदिर गलियारों का भी उद्घाटन करेंगे जिनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षय वट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा शामिल हैं। प्रधानमंत्री कुंभ मेला क्षेत्र में रैली को भी संबोधित करेंगे।