INB एजेंसी, रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्‍ली में बारह हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि की कईं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं का मुख्‍य उद्देश्‍य क्षे्त्रीय संपर्क बढ़ाना और यात्रा सुगमता सुनिश्चित करना है। उन्‍होंने लगभग चार हजार छह सौ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, साहिबाबाद और न्‍यू-अशोक नगर के बीच दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कोरिडोर के 13 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने दिल्‍ली मेट्रो के चौथे चरण- जनकपुरी और कृष्‍णा पार्क के बीच दो दशमलव आठ किलोमीटर खंड का भी उद्घाटन किया। इस पर लगभग एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत आयी है। उन्‍होंने लगभग छह हजार दो सौ तीस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दिल्‍ली मेट्रो के चौथे चरण के साढे 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने आज रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान के लिए नये आधुनिक भवन की आधारशिला भी रखी। इस पर लगभग एक सौ 85 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यह संस्‍थान, आधुनिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और चिकित्‍सा ढांचा उपलब्‍ध कराएगा।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली को भारत सरकार से एक महत्‍वपूर्ण उपहार मिला है। उन्‍होंने कहा कि यह नमो भारत ट्रेन विकसित भारत के शहरों में सार्वजनिक परिवहन के भविष्‍य को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद दिल्‍ली-मेरठ मार्ग पर यातायात में बहुत सुधार होगा। उन्‍होंने कहा कि देश का मेट्रो नेटवर्क अब एक हजार किलोमीटर हो गया है और यह उपलब्धि सराहनीय है। श्री मोदी ने कहा कि देश ने जब उन्‍हें 2014 में यह अवसर प्रदान किया तब भारत, मेट्रो कनेक्टिवीटी में विश्‍व के शीर्ष दस देशों में भी नहीं था, लेकिन पिछले दस वर्षो में मेट्रो इस दृष्टि से देश तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल के दौरान भारत, दुनिया के तीसरे सबसे बडे मैट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि रिठाला- नरेला- कुंडली कोरिडोर दिल्‍ली मेट्रो नेटवर्क के सबसे बडे संभागों में से होगा जिससे दिल्‍ली और हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक केंद्रो के बीच संपर्क मजबूत होगा और लोगों के लिए यात्रा करना सुगम हो जायेगा।

    इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मं‍त्री मनोहर लाल, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना, मुख्‍यमंत्री आतिशी सहित अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed