सिवाना। भाजपा जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी सतीश चंदेल के निर्देशानुसार 10 मण्डलों के चुनाव हुए सम्पन्न, जिसमें जिला संगठन प्रभारी राजेंद्र बोराणा व जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु के मार्गदर्शन में निम्न मंडल अध्यक्षों को सर्व सहमति से किया गया निर्वाचित।

बालोतरा ग्रामीण -गणपत सिंह भाटी, पचपदरा -राकेश चोपड़ा, कल्याणपुर -बाबूलाल जाखड़, समदड़ी -देवेंद्र बोराणा, पादरू -मिश्राराम देवासी, सिवाना -जगदीश सिंह राजपुरोहित, धोरिमन्ना -अनिल सेठिया, श्यामाप्रसाद मुखर्जी -पुखराज सोनी, आडेल -रमेश पोटलिया, मोटवी माता – सुरेश दाधीच।

भाजपा युवा नेता हिन्दू सिंह सिणेर ने बताया कि नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षों के निर्देशन में भाजपा संगठन के सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा व नए जोश के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा कर एवं जनता के दिल से जुड़ कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में करेंगे काम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed