फोन हैक करके हैकर्स बहुत ही आसानी से कर रहे हैं अपना काम, कहीं आपका फोन भी ना हो जाए हैक, लोगों के मोबाइल फोन को हैक करके हैकर्स लोगों की निजी जानकारी चुरा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस चीज से बचना चाहते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आपका फोन कभी भी हैक नहीं हो पाएगा।
INB एजेंसी, रिपोर्ट। जितनी ज्यादा टेक्नोलॉजी हमारे लिए सुविधाजनक है, उतनी ही ज्यादा हमारे लिए खतरनाक भी है। बढ़ती टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस्तेमाल के चलते आजकल साइबर क्राइब काफी ज्यादा बढ़ रहा है। साइबर ठग लोगों के फोन हैक करके क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। लोगों के मोबाइल फोन को हैक करके हैकर्स लोगों की निजी जानकारी चुरा रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस चीज से बचना चाहते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
सावधानी से करें पब्लिक वाईफाई का यूज ?
अक्सर इंटरनेट की स्पीड के लालच में हम अनजाने वाई-फाई से फोन को कनेक्ट कर देते हैं या कई बार फोन में डेटा ना होने पर लोग पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। साइबर ठग कई बार इसी पब्लिक नेटवर्क के जरिए आपके फोन को हैक कर लेते हैं। ऐसे में पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें।
VPN का करें उपयोग
अगर आप किसी कारण से पब्लिक वाईफाई का उपयोग कर रहे हैं, तो VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल जरूर करें। VPN आपके पर्सनल डाटा को ट्रांजिट में सिक्योर रखता है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट को एनोनिमस बनाने का भी काम करता है। VPN का इस्तेमाल करके आप अपनी ब्राउजिंग एक्टिविटी, पहचान और लोकेशन को छिपा सकते हैं।
अपने फोन का एक मजबूत पासवर्ड जरुर बनाएं
अपने हर डिवाइस का एक मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि कोई उसे खोल ना सके। फेस लॉक को आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ऐसे में फोन में फेस लॉक का इस्तेमाल करने से बचें। अपनी सभी आईडी का भी एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय समय पर बदलते रहें।
ख़बरें अपडेट के लिए जुड़ें 👇 वाट्स एप ग्रुप से
https://chat.whatsapp.com/LwKUoQ3zCD6863Rw9iApUc