INB एजेंसी, रिपोर्ट। झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी के समन की अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राहत को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। अदालत ने अगली सुनवाई तक ईडी को जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने रांची स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सशरीर अदालत में उपस्थित होने को कहा गया था।