INB एजेंसी, रिपोर्ट। सरकार ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में पांच करोड़ से अधिक फर्जी राशन कार्डों की पहचान कर उन्हें रद्द किया गया है। नई दिल्ली में डिजिटल बुनियादी ढांचे और डिजिटल कनेक्टिविटी पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि देश भर में चार करोड़ से अधिक फर्जी एलपीजी कनेक्शन समाप्त किए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि सात लाख से अधिक फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड भी समाप्त किए गए हैं। श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत लगभग 30 लाख गैर-मौजूद लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें भी हटा दिया गया है।

पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ।

कीर्ति वर्धन सिंह ने यह भी कहा कि जन धन योजना, आधार और मोबाइल ट्रिनिटी, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की प्रेरक शक्ति रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों सुविधाओं ने पूरे देश में समावेशिता और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है।

    श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि परिवेश पोर्टल के आगमन से हर चीज की इलेक्ट्रॉनिक रूप से निगरानी की जा रही है, जिससे जवाबदेही बढ़ती है और समय की बचत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed