INB एजेंसी, रिपोर्ट। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम ने उद्यमिता के माध्यम से हाशिये पर रह रहे समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय अलपसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि अल्पसंख्यकों और हाशिये पर रह रहे समुदायों के लोगों को इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।