INB एजेंसी, रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। हमारे संवाददाता ने बताया कि मुठभेड़ सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा टीम के जवान शामिल हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी।