INB एजेंसी, रिपोर्ट दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने आज बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गांव में स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक नए अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए ब्लॉक से 1000 से अधिक बच्चों को फायदा होगा और शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस नए ब्लॉक में वो तमाम सुविधाएं मौजूद है, जो दिल्ली के बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही है। बेहतर शिक्षा के वादे के मुताबिक हमारी सरकार के कदम चलायमान है।