INB एजेंसी रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी ने आज संसद भवन में विरोध प्रदर्शन के दौरान मारपीट और उकसावे के कारण पार्टी के दो सांसदों के घायल होने के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने बताया कि संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में उन्होंने संसद के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एनडीए के सांसद शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने श्री गांधी और अन्य विपक्षी दलों से संसद में प्रवेश के लिए निर्धारित रास्ते से जाने को कहा तो उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और उस निर्धारित रास्ते से नहीं गए।
उधर, कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी थाने पहुंचा और इस मामले में जवाबी शिकायत दर्ज कराई। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह तय हुआ था कि पार्टी, बी आर आंबेडकर की प्रतिमा से संसद के मकर द्वार तक विरोध मार्च निकालेगी, लेकिन भाजपा नेता वहां एकत्र होकर हंगामा करने लगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गिर गए और उनके दोनों घुटनों में चोट आई। श्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह डॉ. बी आर आंबेडकर के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है।