INB एजेंसी, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों के उपचुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज चौरासी और सलूम्भर में विजय संकल्प बैठकों को संबोधित किया। भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं कीं। पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी प्रचार किया।
नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में विभिन्न स्थानों पर बैठकें की। भारत ट्राइबल पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने चौरासी में विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं की।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। चुनावकर्मियों को कल सुबह मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इन सीटों के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। वोट शाम छह बजे डाले जाएंगे।
राजस्थान में दौसा, रामगढ, झुंझुनु, चौरासी, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्भर में उपचुनाव कराया जा रहा है।