INB एजेंसी, रिपोर्ट। दिल्‍ली पुलिस की विशेष शाखा ने अंतर्राष्‍ट्रीय मानव तस्‍करी के आरोप में संलिप्‍त ईनामी अपराधी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी भारतीय युवाओं की अवैध तस्करी करने तथा उन्हें फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर करने तथा साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त था। दिल्‍ली पुलिस ने एक विशेष अभियान के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्‍ली पुलिस की विभिन्न टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों में तैनात थीं। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिससे उसको पकडने में दिक्‍कत आ रही थी। लेकिन तकनीकी निगरानी टीम के अथक प्रयासों के बाद आरोपी को तेलंगाना के हैदराबाद शहर में पाया गया। टीम द्वारा टीम द्वारा आरोपी को नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वह किसी अन्य ठिकाने पर भागने की कोशिश कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed