INB एजेंसी, रिपोर्ट। बहुजन समाज पार्टी-बसपा प्रमुख मायावती ने दलितों के विरूद्ध अत्याचारों के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत हो या बांग्लादेश, दोनों जगह दलितों के वोट का इस्तेमाल संसद में चुने जाने के लिए किया जाता है। बसपा प्रमुख ने आज लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों पार्टियां मुसलमानों के विभिन्न वर्गों के बीच संघर्षों को बढावा देती हैं और दलितों के दुख-दर्द को अनदेखा करती हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू आबादी में दलित बहुसंख्यक हैं।
सुश्री मायावती ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, अत्याचारों का सामना कर रहे हैं और इनमें ज्यादातर दलित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके दुखों पर चुप्पी साध लेती है लेकिन अल्पसंख्यक मतदाताओं को खुश करने के लिए संभल पर चीख-पुकार मचाती है। उन्होंने कहा कि संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक वोट बैंक को लुभाने के लिए तुर्क और गैर-तुर्क के विभाजन को बढावा दे रही हैं।