Rajasthan Update, भजनलाल सरकार की ओर से गहलोत राज में बनाए गए 17 जिलों में से 9 जिले खत्म कर देने के बाद अब लोगों में भड़कने लग गया है आक्रोश। भारी आक्रोश के चलते आज सांचौर मुख्यालय रखना पड़ा बंद और अनूपगढ़ में कलेक्टर कार्यालय के आगे कर दिया महापड़ाव शुरू। वहीं नीमकाथाना में भी बवाल। ये जिले सरकार ने किए हैं खत्म इसी को लेकर लोगों में है भारी आक्रोश।
INB एजेंसी, रिपोर्ट जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से खत्म किए गए 9 जिलों के बाद अब लोगों का आक्रोश फूटने लग गया है। बंद, धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन और रैलियों का दौर शुरू होने लग गया है। इसके तहत आज सांचौर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के आह्वान का यहां व्यापक असर रहा। वहीं अनूपगढ़ में आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव डाल दिया है। प्रदेश के अन्य इलाकों में इस फैसले के खिलाफ विरोध की आग भड़क रही है। इस बीच सरकार ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में नए बनाए गए 17 में से 9 जिले खत्म कर दिए हैं। इनमें सांचौर और अनूपगढ़ जिला भी शामिल हैं। इन जिलों के साथ बनाए गए तीनों संभाग पाली, सीकर और बांसवाड़ा को भी समाप्त कर दिया गया है। भजनलाल सरकार के इस फैसले के बाद जिन नौ जिलों को खत्म किया गया है वहां लोग गुस्से में है। भजनलाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पहले ही बड़े आंदोलन का ऐलान कर चुकी है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सांचौर में जनाक्रोश
जालोर से तोड़कर बनाए गए सांचौर जिले को खत्म करने के बाद आज जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सांचौर बंद का आह्वान किया गया। उसके बाद बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे। दोपहर होते-होते यहां ग्रामीण इलाकों से भी लोगों का आना शुरू हो गया। समिति की ओर से सांचौर मुख्यालय पर महापड़ाव शुरू किया गया है। सरकार के फैसले का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से जिला मिला था। उसे ही सरकार ने खत्म कर दिया।
अनूपगढ़ में भड़क उठा लोगों का आक्रोश
जिलों को खत्म करने की यह आग केवल सांचौर तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी भड़क रही है। भजनलाल सरकार के फैसले की चपेट में आए अनूपगढ़ जिले के लोगों का गुस्सा भी भड़क उठा है। उन्होंने भी वहां कलेक्टर कार्यालय के सामने पड़ाव डाल दिया है। इसमें अनूपगढ़, घड़साना, रावला और 365 हेड के ग्रामीण भी शामिल हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार से अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग की है। धरने को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं अनूपगढ़ जिला निरस्त होने का नोटिफिकेशन जारी होते ही प्रशासन ने पैकिंग शुरू कर दी है। अनूपगढ़ से सरकारी फाइलों को पैक कर श्रीगंगानगर भेजा जाएगा।
नीमकाथाना; बाजार बंद, आज से भूख हड़ताल
नीमकाथाना जिले को खत्म के विरोध में व्यापार महासंघ ने बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए। सब्जी-फल मार्केट भी नहीं खुले। फुटपाथ कारोबारियों ने भी काम बंद रखा। विधायक सुरेश मोदी के साथ जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर पुतला जलाया। वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। जिला संघर्ष ति के नेतृत्व में मंगलवार समिति के से कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।