दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BJP और APP दोनों की RSS को मां बता कर नया युद्ध छेड़ दिया। साथ ही उन्होंने AAP पर मुस्लिम इलाकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है, और BJP और APP को RSS की बनाई हुई पार्टी भी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चादर भेजने पर भी निशाना साधा है और चीन के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की है।
हाइलाइट्स
- ओवैसी ने AAP पर मुस्लिम इलाकों की उपेक्षा का आरोप लगाया..
- ओवैसी ने दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में विकास ना होने की बात कही..
- प्रधानमंत्री मोदी पर अजमेर दरगाह में चादर भेजने पर तंज कसा..
INB एजेंसी, रिपोर्ट नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों की हलचल तेज है। इस बीत राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को आड़े हाथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में कूड़ा डाला जा रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इन इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है। ओवैसी ने AAP पर स्कूल और अस्पताल बनाने का ‘ड्रामा’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विकास के दावे झूठे हैं।
ओवैसी ने कहा, ‘दिल्ली में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम रहते हैं, वहां दिल्ली का कचरा फेंका जाता है। मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई क्लीनिक और स्कूल नहीं बनाए गए हैं। उन इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है।’ ओवैसी ने BJP और AAP में कोई वैचारिक अंतर नहीं होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि RSS दोनों पार्टियों की जननी अर्थात मां है। ओवैसी ने दिल्ली में चुनाव लड़ने की बात कही। ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली चुनाव में उतरेगी। ओवैसी ने AAP पर मुस्लिम इलाकों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
चीन मसले पर PM मोदी को घेरा
ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर शरीफ में चादर भेजने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने चीन के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की।प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चादर भिजवाने पर ओवैसी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ BJP और संघ परिवार दरगाह को दरगाह मानने से इनकार करते हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री चादर भेजते हैं। चीन के मामले पर ओवैसी ने सरकार को डरपोक बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सरकार चीन से डरती है। कौन सा विरोध? वे (चीन) हमारी जमीन पर काउंटी, बांध बना रहे हैं?’ उन्होंने आगे पूछा, ‘अगर बांध बन गया तो किसे नुकसान होगा?’