INB एजेंसी, रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि पिछले डेढ़ वर्ष में देश के लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्‍ध करायी गई है। उन्‍होंने आज वीडियो कांफ्रेंन्‍स के माध्‍यम से 71 हजार से अधिक नवनियुक्‍त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रोजगार पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं और नवनियुक्‍तकर्मी समर्पण और सत्‍यनिष्‍ठा के साथ राष्‍ट्र की सेवा कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से देश के विभिन्‍न मंत्रालयों, विभागों और संस्‍थाओं में सरकारी नौकरी उपलब्‍ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले युवाओं को सशक्‍त बना रहे हैं और उनकी संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की नीतियों और निर्णयों के कारण ग्रामीण भारत में रोजगार और स्‍वरोजगार के नए अवसर निर्मित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने मातृभाषाओं में शिक्षा और परीक्षा की अनुमति देकर तथा 13 भाषाओं में भर्ती परीक्षा की सुविधा उपलब्‍ध कराने के जरिये ग्रामीण युवाओं और सीमांत समुदायों की भाषायी बाधाएं भी हटाई हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है क्‍योंकि देश की नीतियां और निर्णय अपने प्रतिभावान युवाओं को सशक्‍त बनाने पर केंद्रित हैं। उन्‍होंने कहा कि देश का विकास उसके युवाओं की कड़ी मेहनत, क्षमता और नेतृत्‍व पर निर्भर करता है।

रोजगार मेले में नवनियुक्‍त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने मेक इन इंडिया, आत्‍मनिर्भर भारत अभियान, स्‍टार्टअप इंडिया, स्‍टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं और प्रत्‍येक योजना के केंद्र में युवा ही रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी नीतियों में बदलाव किया है। भारत में रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण को प्रोत्‍साहन दिया गया है और देश के युवाओं को इससे सबसे अधिक लाभ हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत मोबाइल विनिर्माण के क्षेत्र में विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। भारत में विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है।

आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि सरकार को इस बात का गर्व है कि इस वर्ष उन्‍हें भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया। उन्‍होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को विश्‍वास था कि भारत की प्रगति ग्रामीण भारत की प्रगति पर निर्भर है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियों से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषरूप से कृषि क्षेत्र में युवाओं के लिए नए रोजगार और स्‍वरोजगार के अवसर उपलब्‍ध हुए हैं।

रोजगार मेले में नवनियुक्‍त कर्मियों को नियुक्ति पत्र किए वितरित।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रत्‍येक नागरिक को बीमा सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए बीमा शक्ति योजना शुरू की है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के असंख्‍य अवसर उपलब्‍ध कराये हैं। उन्‍होंने कहा कि ड्रोन दीदी, लखपति दीदी और बैंक सखी योजना जैसे प्रयासों से भी कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्‍ध हो रहे हैं।

इस अवसर पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि 71 हजार में से लगभग 50 हजार नियुक्तियां अर्द्ध सैनिक बलों में की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि कुल नियुक्तियों में से लगभग 21 हजार नियुक्ति पत्र अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लोगों को वितरित किए गए हैं।

रोजगार मेला देश के 45 स्‍थानों पर आयोजित किया गया। नवनियुक्‍त कर्मी गृहमंत्रालय, डाक विभाग, उच्‍च शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण, वित्‍तीय सेवाएं तथा अन्‍य मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे। रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है।

रोजगार मेले की शुरूआत अक्‍टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 50 शहरों में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ऐसे 13 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed