टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। इसे लेकर 29 दिसंबर को महापंचायत और बड़ा प्रदर्शन होगा। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल इसे लेकर रणनीति बना रहे हैं। इस पूरे मामले में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इस महापंचायत पर आपत्ति जताई।

हाइलाइट्स

• ‘थप्पड़ कांड’ के बाद नरेश मीणा की जेल से रिहाई के लिए आंदोलन की तैयारी
• कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में समर्थक करेंगे 29 दिसंबर को महापंचायत
• मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत के आयोजन पर आपत्ति जताई
• थप्पडकांड मामले में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कर चुके हैं जेल में नरेश मीणा से मुलाकात
• नरेश मीणा के समर्थकों ने 29 दिसंबर को एक लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा है

INB एजेंसी रिपोर्ट जयपुर। राजस्थान के टोंक में हुए ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद नरेश मीणा जेल में बंद है। उनकी रिहाई को लेकर अब समर्थकों की सरगर्मियां तेज हो गई है। इधर, कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में समर्थक 29 दिसंबर को बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच इस आंदोलन को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऐतराज व्यक्त किया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महापंचायत के नाम पर यह लोग सबको गुमराह कर रहे हैं। इधर, किरोड़ी के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। बता दें कि नरेश मीणा किरोड़ी लाल के करीबी बताए जाते हैं। हाल ही में मंत्री किरोड़ी लाल नरेश से टोंक जेल में मिलने भी पहुंचे थे।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।

किरोड़ी की आपत्ति, पंचायत के नाम पर लोगों को कर रहे गुमराह

बता दें कि पिछले महीने उपचुनाव के दिन 13 नवम्बर को नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस और नरेश के समर्थको के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान नरेश 14 नवम्बर से जेल में बंद है। इधर, नरेश की रिहाई पर महापंचायत को लेकर किरोड़ी लाल मीणा आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह तो उनसे पूछना चाहिए कि महापंचायत क्यों कर रहे हैं? अब उस ओर पुलिस भी नहीं जा रही है। किसी निर्दोष को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बावजूद कुछ लोग पंचायत कर रहे हैं, मैं उनके बारे में कहना नहीं चाहता हूं कि वह राजनीति कर रहे हैं। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है, लेकिन पंचायत के नाम पर लोगों को गुमराह न करें।

क्या नरेश की रिहाई को लेकर बदल गए किरोड़ी के सुर ?

बता दें कि नरेश मीणा को किरोड़ी का करीबी बताया जाता है। इधर, नरेश को लेकर किरोड़ी के बयान से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई है, क्या अब किरोड़ी लाल के सुर बदल गए है? हाल ही में थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा के मामले में मंत्री किरोड़ी लाल काफी सक्रिय रहे। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को ले जाकर समरावता गांव में ग्रामीणों से मिलवाया। इसको लेकर यह चर्चा रही कि मंत्री किरोड़ी लाल की सरकार के साथ-साथ उनकी नरेश मीणा के साथ भी सहानुभूति है। इसको लेकर किरोड़ी टोंक जेल में नरेश मीणा से मुलाकात करने भी गए। इसके बाद उन्होंने टोंक पुलिस पर कई बड़े सवाल भी खड़े किए। उन्होंने यहां तक सीएम से भी शिकायत करने की बात कह डाली थी।

29 दिसंबर महासंग्राम का पोस्टर हो रहा वायरल।

नरेश की रिहाई को लेकर 29 को टोंक में आंदोलन

बता दें कि ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद एक महीने से अधिक समय से बंद नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है। उनकी रिहाई के लिए अब समर्थकों ने ‘यलगार‘ कर दी है। इसको लेकर उनके समर्थकों ने 29 दिसंबर को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसमें 1 लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। यह रणनीति कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल की मौजूदगी में बनाई गई है। इस दौरान समर्थकों ने टोंक में हाईवे जाम करने, टोंक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और जयपुर में सीएम आवास के घेराव करने की चेतावनी दी है। साथ ही नरेश के समर्थकों ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि प्रशासन में जितना दम है उतना लगा ले, और हम में जितना दम होगा, उतना हम लगा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed