जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों और उनसे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड चल रही है। यहां पढ़ें ताजा अपडेट।

INB एजेंसी रिपोर्ट। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 से अधिक ठिकानों पर इस वक्त आयकर विभाग की रेड चल रही है। गुरुवार सुबह सेंट्रल एजेंसी ने यह कार्रवाई टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के जुड़े लोगों पर की है। कारोबारियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम तालुका टेंट, भावना चारण, प्रीतेश शर्मा और गुंजल सिंघल का है। इन लोगों से जुड़े श्याम नगर, बनी पार्क, टोंक रोड और सी स्कीम समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

पहले ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर हुआ था एक्शन

इससे पहले 28 नवंबर को आयकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उस वक्त 3 जिलों के 17 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए थे, जिसमें 50 क‍िलो सोना, 5 करोड़ रुपये की नगदी समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था।

आयकर व‍िभाग के अधिकारियों के मुताबिक वो कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामलों में की गई थी। उस वक्त टीकमसिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जहां से भारी मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी मिली।

कार्रवाई में हो सकते हैं बड़े खुलासे

अधिकारियों ने उस वक्त ही कहा था कि यह छापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है, और आगे भी कार्रवाई की जा सकती है। इसी क्रम में अब आयकर विभाग के अधिकारी जयपुर में सुबह से छापेमारी कर रहे हैं। यह कार्रवाई देर शाम या कल सुबह तक जारी रह सकती है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

190 अधिकारी कर रहे रेड

जानकारी के मुताबिक, जयपुर में तालुका ग्रुप और वेडिंग प्लानर्स पर इनकम टैक्स रेड में करीब 190 अधिकारी और आयकरकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा 70 से 75 पुलिसकर्मी भी उनके साथ रेड में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed