उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि क्यों उसने सीएम योगी को लेकर ऐसी बात मीडिया के सामने कही थी।
INB एजेंसी रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने दबोच लिया है। सेक्टर 39 पुलिस ने सीएम के खिलाफ भड़काऊ,
आपत्तिजनक और झूठी टिप्पणी करने वाले आरोपी शेख अताउल को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, चाकू और एक आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर उसे ऐसी बातें बताई गईं थीं जिनकी वजह से उसने गुस्से में आकर ऐसा कह दिया।
नोएडा पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी शेख अताउल के रूप में हुई। उसका परिवार मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। बांग्लादेश से परिवार पहले पश्चिम बंगाल के मालदा आया और अब कुछ सालों से वह दिल्ली के शाहीनबाग में रह रहा है। वह यहां गाड़ियों में सामान लोड करने का काम करता था।
सोशल मीडिया पर एक मिनट पांच सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। मीडिया के कैमरे पर शेख सीएम योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देता है। वह कहता है, ‘बिस्मिल्लाह बोलकर कुर्बानी दे दूंगा।’ उसने सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली कई बातें वीडियो में कहीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग यूपी पुलिस को टैग करके गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। नोएडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद टीम बनाकर सेक्टर-37 बस स्टैंड से आरोपी को दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद रोने लगा आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी माफी मांगने लगा। पुलिस ने जैसे ही उसे गिरफ्तार किया वह रोने लगा। उसने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। उसने कहा कि लोगों के कहने पर वीडियो बनाया था।
धमकी पर पुलिस पूछताछ में क्या बोला शेख?
आरोपी शेख अताउल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे मस्जिदों को लेकर गलत जानकारी देकर लोगों ने सीएम योगी के खिलाफ भड़का दिया था। उसने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया कि वह सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी बात पर मैंने मीडिया के सामने ऐसी बात कह दी थी।’ अताउल से हथियार और आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर सवाल किया गया तो उसने कहा कि वह तमंचा और चाकू अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखता था। शेख ने कहा कि वह फोटो अपने धर्म के लोगों को दिखाता था। तस्वीर में क्या है यह अभी पुलिस ने नहीं बताया है।