INB एजेंसी, रिपोर्ट। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लापरवाही से जुड़े दो अलग मामलों में राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दोनों मामलों में मीडिया रिपोर्टों का स्वतः संज्ञान लिया है और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    पांच और सात दिसम्‍बर को जयपुर के जेके लोन अस्पताल, सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय  में इलाज के दौरान 10 वर्षीय बच्चे को दो बार गलत ग्रुप का रक्त  चढ़ा दिया गया।

एक अन्य मामले में राजस्थान के दौसा जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में करीब 56 घंटे तक फंसे रहने के बाद 11 दिसंबर को पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी सही है तो इससे पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed