INB एजेंसी, रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पत्रों को प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय को लौटाने को कहा है। पार्टी ने कहा है कि ये ऐतिहासिक दस्तावेज देश के हैं।

पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय की बैठकों की रिपोर्टों का हवाला दिया और कहा कि संग्रहालय के तत्कालीन निदेशक की मंजूरी के बाद जवाहर लाल नेहरू के पत्राचार के 51 कार्टन सोनिया गांधी को दिए गए थे।

उन्होंने बताया कि इन पत्रों में अंतिम ब्रिटिश वायसराय की पत्नी एडविना माउंटबेटन और प्रख्यात नेताओं जयप्रकाश नारायण तथा जगजीवन राम के साथ जवाहर लाल नेहरू का पत्राचार शामिल था। श्री पात्रा ने कहा कि सोसायटी के सदस्यों में से एक रिजवान कादरी ने हाल में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर ये कागजात संग्रहालय को वापस दिलाने में मदद मांगी थी।

उन्होंने कहा कि श्री कादरी को श्री गांधी से कोई जवाब नहीं मिला है। श्री पात्रा ने पूछा कि पत्र की विषय-वस्तु क्या थी जिसे नेहरू-गांधी परिवार ने महसूस किया कि सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed