INB एजेंसी, रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड- एनडीडीबी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उत्पाद सहकारी संघ लिमिटेड और राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड के बीच एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे। श्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज से जनजातीय समुदाय के वन उत्पाद, जो पहले औने-पौने दामों में बिकते थे, अब प्रमाणीकरण और बेहतर विपणन के माध्यम से उचित मूल्य पर बिकेंगे।
इससे जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड की स्थापना को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इसके तहत पूरे देश में जैविक उत्पादों का परीक्षण और प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य को विकास और समृद्धि की दिशा में ले जाने में मददगार साबित होगा।