INB एजेंसी, रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के भदोही जिला मुख्यालय पर सात देशों की इंटरनेशनल गोजू रियू कराटे चैंपियनशिप 2024 का रविवार को भव्य समापन हुआ ।शुक्रवार को प्रारंभ हुई इस तीन दिवसीय इंटरनेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।
कोच मीना कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में नवीन स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से भाग लेते हुए हिया शेखावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन गोजू रियू स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एम सिंह गहरवाल के हाथों से हिया शेखावत को सम्मानित करते हुए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
गोजू रियू स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी नवीन रोजडे ने बताया कि हिया शेखावत ने इससे पहले भी जूनियर गर्ल्स स्पोर्ट्स कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए जिला लेवल से लेकर स्टेट लेवल पर अब तक चार गोल्ड मेडल, नेशनल लेवल पर कांस्य मेडल तथा इंटरनेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीत कर अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुकी है।
हिया शेखावत के द्वारा इस बार फिर से इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर नेशनल गोजू रियू कराटे ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न खेल संगठनों व स्पोर्ट्स से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए हिया शेखावत की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए खुशी का इजहार किया है कि हिया शेखावत ने इस बार फ़िर भारत का नाम रोशन किया है।
शुरू से ही योग्यता का लोहा मनवाती रही है हिया..
मात्र छः वर्ष की उम्र में एक ही वर्ष सन् 2024 में एक बार स्टेट, एक बार नेशनल और दो बार इंटरनेशनल कॉम्पटीशन फाइट किये और श्री गंगानगर में हुए स्टेट लेवल पर गोल्ड, जयपुर में हुए नेशनल लेवल पर कांस्य और काठमांडू (नेपाल) में हुए ईन्टरनेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल और भदोही (उत्तर प्रदेश) में हुए ईन्टरनेशनल लेवल में गोल्ड मेडल हासिल किये।
केन्द्रीय राजपूत सभा जयपुर और राजपूत सभा जयपुर देहात इकाई जोबनेर द्वारा भी किया जा चुका है हिया को सम्मानित।
कौन है हिया शेखावत..
राजस्थान के झुन्झुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के झाझड़ गांव के मूल निवासी रजत सिंह शेखावत की छ: वर्षीय पुत्री है हिया शेखावत। जो वर्तमान में जयपुर के कालवाड़ रोड करधनी में निवासरत है।
हिया शेखावत का ननिहाल बालोतरा जिले ग्राम चान्देसरा में है। हिया चान्देसरा के वरिष्ठ समाजसेवी चन्दन सिंह चान्देसरा की दोहीती है। चान्देसरा ने बताया कि हिया ने छोटी उम्र में सिल्वर, कांस्य, गोल्ड पदक हासिल कर पूरे भारतवर्ष का एवं हम सब का मान बढ़ाया है।