दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजकुमार रोत की मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

INB एजेंसी, रिपोर्ट। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र के चलते बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत दिल्ली में हैं। इस बीच राजकुमार रोत से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई, जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई। दरअसल, बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीएपी के द्वारा ये तस्वीर पोस्ट की गई।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक, बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। सांसद रोत ने भील प्रदेश की मांग, पांचवी और छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को धरातल पर लागू करने और आदिवासी से जुड़े मुद्दों के बारे में बात की। इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में आदिवासियों के मुद्दे पर राजकुमार रोत ने सरकार को घेरा था।

संसद में आदिवासियों का उठाया मुद्दा

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद ने लोकसभा में कहा था कि वर्तमान सरकार हो या पिछली सरकार, आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि वे आदिवासी समाज के प्रति कितने संवेदनशील हैं। जल, जंगल और जमीन आदिवासी जीवन का आधार है। यही बिरसा मुंडा और जयपाल सिंह मुंडा की कहावत थी। लेकिन आज इसे खत्म किया जा रहा है।

BAP नेता राजकुमार रोत।

BAP की भील प्रदेश को लेकर लंबे समय से हैं जिन्होंने मांग

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद संसद में शपथ लेने के दौरान भी बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश की मांग की थी। इसके अलावा राजस्थान उपचुनाव में चौरासी से विधायक बने अनिल कटारा ने भी शपथ के बाद कहा कि उनकी पार्टी की भील प्रदेश की मांग हमेशा कायम रहेगी। कटारा ने कहा कि भील प्रदेश हमारे पुरखों की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed