INB एजेंसी, रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश बडे पैमाने पर डिजिटल रूप से जुड रहा है इसके साथ ही साइबर अपराध भी लगातार बढ रहे हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में वीडियों कांफ्रेंस के जरिए नवाचार से जुडे युवाओं के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विश्व में अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। नवाचार से जुडे युवाओं की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी लोगों के पास 21वीं सदी के भारत का अलग दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के समाधान देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत तेज गति से तभी आगे बढ सकता है जब सभी के प्रयास शामिल हों। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें नवाचार से जुडे युवाओं के साथ संपर्क का अवसर मिलता है वह हमेशा नई चीजों को सीखते और समझते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश नई चुनौतियों का सामना कर रहा होता है तो नवाचार से जुडे युवा आसाधारण समाधान प्रस्तुत करते हैं।
नवाचारकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा इन लोगों ने हमें कभी निराश नहीं किया बल्कि हमेशा मनोबल बढाया है। श्री मोदी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की पिछली टीमों ने जो समाधान प्रस्तुत किये थे उन्हें विभिन्न मंत्रालय लागू कर रहे है और देश में इनका महत्वपूर्ण प्रभाव पडा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशमें बच्चों का विशेष स्थान है और उन्हें फलने फूलने और आगे बढने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं छूटना चाहिए और इसके लिए नवीन समाधानों की हमेंशा जरूरत होती है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज देश में विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन का व्यापक उपयोग हो रहा है। नमो ड्रोन दीदी योजना का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अब दूरदराज के क्षेत्रों में दवाएं और आवश्यक सामान भेजने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।