INB एजेंसी, रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने हॉर्नबिल महोत्‍सव को एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का जीता-जागता उदाहरण बताते हुए कहा है कि इसके माध्‍यम से अलग-अलग राज्‍य और संस्‍कृतियां एक साथ मिलकर आपसी समझ को बढावा देती हैं और एक-दूसरे की पूरक बनती हैं। कोहिमा में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. मांडविया ने कहा कि हॉर्नबिल महोत्‍सव के जरिए लोग नागालैंड की जीवंत संस्‍कृति का आनंद लेते हैं और हमारे महान देश की विविधता और समृ‍द्धता का स्‍मरण करते हैं। उन्‍होंने कहा कि महोत्‍सवों की भूमि के तौर पर प्रसिद्ध नागालैंड गौरव के साथ अपनी अनूठी परम्‍परों को मनाते हुए राज्‍य की विविधता और लोगों की एकता को प्रदर्शित करता है। इससे पहले डॉ मांडविया ने कोहिमा में राजभवन में राज्‍यपाल ला गणेशन से भेंट की।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed