मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वीरांगना को नमन

बांदा मेडिकल कॉलेज में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण।

INB एजेंसी, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बांदा में स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण 28 नवंबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड ऐसे वीरों और वीरांगनाओं की धरती है, इसलिए यह नमन करने योग्य है।रानी दुर्गावती के शौर्य और त्याग से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम स्वरूप द्विवेदी, संतोष गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रवासी अनावरण समारोह में शामिल हुए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बांदा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

You missed