INB एजेंसी बाड़मेर।

विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने एक बड़ी पहल की शुरुआत अपने घर से ही की है। MLA भाटी और उनके परिवार ने आज 11- 11 लाख रुपए की नगद राशि दो अलग – अलग हॉस्टल्स में बालिका छात्रावास के लिए भेंट की। वहीं 36 कौम की 51 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया।

भाटी ने कहा कि -हमारे समाज में शादियों में गोल टेबलों का रिवाज है। शादी में भी दिखावे के लिए बहुतायत मात्रा ने खर्च किया जाता है। इन कुरीतियों को कम करने लिए इसकी शुरुआत मैं अपने भाई की शादी सामान्य रूप से करके कर रहा हूं।

साथ ही भाटी ने कहा कि कई बार जब में कहीं जाता था और अपने मन की बात कहता था तो लोग कहते थे…’घर बीती होवे जद ठा पड़े।’ इसलिए मैं यह शुरुआत अपने घर से कर रहा हूं।

विधायक भाटी के इस कदम की आमजन में हो रही सराहना…

You missed