INB एजेंसी। खींवसर उपचुनाव में हार के बाद आरएलपी सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह नागौर के सांसद बने रहेंगे और राजस्थान के लिए संसद में आवाज़ उठाएंगे।
खींवसर विधानसभा सीट पर RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की हार के बाद सांसद हनुमान हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा, “नागौर का सांसद मैं ही हूं. राजस्थान के नवनिर्माण के लिए लोकसभा में आवाज उठाऊंगा. राजस्थान में जितने बदमाश हैं, उन्हें जेल में डालना चाहिए.”
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, “पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस कोई बचना नहीं चाहिए।”
हनुमान बेनीवाल ने जारी किया बयान
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है। चुनाव में हार-जीत दो पहलू हैं। 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है। हम मजबूती से चुनाव लड़े और बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा।
बेनीवाल ने कहा, “जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का हमारे खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने विगत चुनाव की तुलना में 15 हजार वोट अधिक लिए , जनहित के मुद्दों को लिए आरएलपी सदैव संघर्ष करेगी।”
खींवसर में हार-जीत का फासला 13 हजार
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के रेवंत राम डांगा को खींवसर विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी प्रत्याशी को 1,08,628 वोट मिले जबकि रालोप की कनिका बेनीवाल को 94727 वोट मिले। हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को 13,901 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक और राजकुमार रोत की बाप के खाते में एक सीट गई है।