हवा में बंद हो गया एअर इंडिया के विमान का इंजन हवा में ही बंद हो गया जिसके बाद इस आपात स्थिति में लैंड कराया गया। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

INB एजेंसी, रिपोर्ट। भारत में विमान से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या हर साल बढ़ती चली जा रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से विमानों में तकनीकी समस्या की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसका ताजा उदाहरण आया है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से जहां रविवार को एअर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के विमान का इंजन हवा में बंद हो गया जिस कारण यात्रियों की सांसें अटक गईं। इंजन के बाद होने के बाद इस विमान को आपात स्थिति में बेंगलुरु में लैंड कराया गया।  आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।

सभी यात्री सुरक्षित..

दरअसल, बीते रविवार को एअर इंडिया के एक विमान के एक इंजन ने हवा में ही काम करना बंद कर दिया। इसके बाद इस विमान को आपात स्थिति में बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट के सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया का उड़ान-2820 बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, विमान बेंगलुरु का चक्कर लगाने के एक घंटे बाद वापस लौट आया। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस घटना को लेकर तकनीकी विवरण सामने नहीं आया है लेकिन विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

खराब मौसम के चलते केरल में तुर्की के विमान को भी करना पड़ा लैंड

दूसरी ओर मंगलवार को तुर्की के इस्तांबुल से कोलंबो जा रहे टर्किश एयरलाइंस के एक विमान का रूट बदलकर इसे केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खराब मौसम होने के कारण इस विमान का मार्ग बदला गया है। एक अधिकारी के मुताबिक, विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 299 यात्री सवार हैं। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed