कल्याणपुर। कस्बे के जगदम्बा राजपूत छात्रावास परिसर में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के सात दिवसीय माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर में संघ के तनसिंह द्वारा रचित सहगायनों धुन पर झूमते हुए आतिशबाजी से आनन्दित शिविरार्थियों का अनोखा मनमोहन दृश्य देखा गया। जिसमें शिविर प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी के निर्देशन पर दीपावली पर्व का आगाज किया गया। शिविरार्थियों ने पटाखे, फुलझडियां, रोकेट्स, सुतलीबंब आदि के धमाकों के साथ शिविर परिसर प्रकाशमान हो उठा। ज्ञातव्य रहे बालोतरा संभाग प्रमुख मूलसिंह काठाड़ी अपने सहयोगियों सहित सौ शिविरार्थियों के साथ विगत 25 अक्टूबर से क्षत्रियोचित्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस शिविर का आगामी 31अक्टूबर को सवेरे समापन होगा।