कल्याणपुर। जगदम्बा राजपूत छात्रावास कल्याणपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर के स्वागत कार्यक्रम में शिविर प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी ने कहा कि जिस परंपरा व संस्कृति की बात दुनिया करती है उसका आधार स्तंभ रहा है क्षत्रिय। ऐसा हमारी कौम का उज्जवल इतिहास रहा है जिस तक पहुंचाना असंभव है। जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भगवान ने हमें पृथ्वी पर क्षत्रिय के घर भेजा है वह सब उद्देश्य हमारे पूर्वज आदर्श महापुरुष जी कर उज्जवल इतिहास बनकर चले गए, जिन्हें आज दुनिया विभिन्न रूपों में पूजती है। जिस कौम ने सिद्धांत बनाए उसे दुनिया भर ने जीवन में आत्मसात कर अंगीकार किया। पर वर्तमान समय में क्षत्रिय पथ विचलित हो गया ऐसा क्यों? इसी पीड़ा से पीड़ित होकर तन सिंह रामदेरिया ने सोचा कि जिनके वंशज ऐसी उज्जवल पथ रूपी लकीर को छोड़कर कहीं इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें पुनः उस क्षात्र धर्म के मार्ग पर लाना आवश्यक है इसी विचार मंथन को लेकर उन्होंने आज से 78 वर्ष पूर्व श्री क्षत्रिय युवक संघ नाम का सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली का संस्थान बनाया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हम सब संघ के दर्शन को समझाने का प्रयास करेंगे। शिविर में कुल 98 शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में संभाग प्रमुख मूलसिंह काठाड़ी सहयोगियों सहित उपस्थित हैं।